Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षक विधायक के पिता के निधन पर सियासी दिग्गजों समेत विभिन्न संगठनों की हस्तियों ने अर्पित की श्रद्वाजंलि



प्रतापगढ़ समेत रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई आदि जिलों से शिक्षक नेताओं के साथ आधा दर्जन से अधिक विधान परिषद सदस्यों का हुआ जमावड़ा

अभय शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़: नगर के सांगीपुर वार्ड स्थिति श्रीरामजानकी मण्डपम में मंगलवार को शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के चेयरमैन उमेश द्विवेदी के पिता समाजसेवी स्व0 पं0 सूर्य नारायण द्विवेदी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतापगढ़ समेत रायबरेली , हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ  आदि जिलों के शिक्षक नेताओं व जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न सगठनों के लोगों द्वारा श्रद्वाजंलि अर्पित की गयी। लखनऊ खण्ड स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह पटेल तथा एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी , एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा , एमएलसी मानवेन्द्र  गुरू, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों, व एमएलसी अरूण पाठक, एमएलसी बाबूलाल तिवारी तथा विधायक मनोज पाण्डेय, सांसद संगम लाल गुप्ता, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह , पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ व पूर्व विधायक संजय मिश्रा, पूर्व विधायक धीरज ओझा ने स्व0 सूर्यनारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके  कृतृत्व व व्यक्तित्व को सामाजिक क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद कहा। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने भी शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के पिता के निधन पर श्रद्वाजंलि आर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी व संचालन शिक्षक बृजेश द्विवेदी व संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी एवं अधिवक्ता महेश द्विवेदी ने किया। इस मौके पर एसडीएम लालधर यादव, सीओ रामसूरत सोनकर , ऑल इण्डिया रूलर बार एशोसिएशन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल, ब्लाक प्रमुख इं0 अमित सिंह पकंज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश,व्यापार मंडल अध्यक्ष उदय शंकर द्विवेदी, अधिवक्ता अखिलेश द्विवेदी, संजय द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भी स्व0 सूर्य नारायण द्विवेदी की स्मृति को नमन किया। वही कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की भी कार्यक्रम में मौजूदगी देखी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे