डेस्क: खनन अधिकारी ने बजरी लदे ट्रेलर को पड़कर पुलिस के निगरानी में खड़ा कर दिया था। पुलिस के निगरानी में खड़ी ट्रेलर ट्रक बजरी सहित अचानक गायब हो गया। ट्रक के अचानक गायब हो जाने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों की खाक छान डाली लेकिन ट्रक का कहीं पता नहीं चला। थकहार कर उप निरीक्षक ने गायब हुए ट्रक के बाबत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत देहात कोतवाली पुलिस से जुड़ा हुआ है। 12 जनवरी को खनन अधिकारी डॉ अभय रंजन ने बजरी लदे ट्रेलर ट्रक को पकड़ कर देहात कोतवाली अंतर्गत चौकी चकवा में निगरानी के लिए खड़ा करवा दिया था। जो चोरों ने उड़ा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार चकवा हरिहरगंज के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामकुमार वर्मा क्षेत्र भ्रमण करके हेड कांस्टेबल छोटेलाल यादव के 14/15 की रात्रि गश्त के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे, चौकी निगरानी पर होमगार्ड भोपाल पाण्डेय मौजूद था, जब उपनिरीक्षक अपने हमराही समेत साढ़े तीन बजे सुबह वापस चौकी पर आए तो निगरानी पर मौजूद होमगार्ड ने बताया कि चौकी के रोड के किनारे खड़ी ट्रेलर बजरी लदी हुई जो निगरानी में थी मैं शौच के लिए चला गया था और आया तो देखा कि बजरी लदी ट्रेलर गायब है।
गायब हुए ट्रेलर को देहात कोतवाली पुलिस में 12 जनवरी को खनन अधिकारी डॉ अभय रंजन ने दाखिल किया था। जिसे थाना कोतवाली देहात के दीवान मनोज कुमार के मौखिक आदेशानुसार चौकी चकवा पर निगरानी में खड़ा था।चौकी इंचार्ज ने बजरी लदे ट्रेलर के चोरी होने की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए अपने हमराह हेड कांस्टेबल छोटे लाल यादव के साथ क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में खोज बीन की लेकिन ट्रेलर का कही भी सुराग नहीं लगा।
मामले में उप निरीक्षक के शिकायती पत्र पर बलरामपुर के देहात कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ