कमलेश
धौरहरा खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत मंगलवार को धौरहरा कोतवाल की अगुवाई में की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को सिसैया चौराहे के बहराइच लखीमपुर बस स्टैंड के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके पास भगवान विष्णु के विराट स्वरूप की बहुमूल्य मूर्ति मिलने से सभी चौंक गए। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 5 करोड़ बताई जा रही है। जिसको कब्जे में लेकर पुलिस ने दोनों पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में मंगलवार को क्षेत्र में की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान सिसैया चौराहे पर लखीमपुर बहराइच मार्ग पर बस स्टैंड से उपनिरीक्षक पवन प्रताप सिंह,रामजीत यादव,महेश सिंह, सिपाही रोहित व इमरान ने दयाराम पुत्र सूरज प्रसाद,पंकज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम मुड़ापासी पोस्ट सिकंद्राबाद थाना नीमगांव जनपद खीरी को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से भगवान विष्णु के विराट स्वरूप की बहुमूल्य मूर्ति व अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ। जिसको देख पुलिस ने मूर्ति व तमंचे को कब्जे में लेकर दोनों पर विधिक कार्रवाई कर पूछताछ शुरू कर दी। वही इस बाबत कोतवाल दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भगवान विष्णु की जो मूर्ति बरामद हुई है वह अष्टधातु की है,जिसका वजन 3 किलो 250 ग्राम है,जिसकी अनुमानित कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल दोनों अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ