उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक अजब गजब मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक पति ने अपने पत्नी और साले के खिलाफ न्यायालय में गुहार लगा कर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर में रखे नगद सत्तर हजार रुपए और लगभग पन्द्रह लाख रुपए के जेवर लेकर अपने मायके चली गई है।
न्यायालय में प्रस्तुत किए गए वाद में बलरामपुर जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत भगवतीगंज के रहने वाले विष्णु अग्रवाल पुत्र ज्वाला प्रसाद अग्रवाल ने अपने पत्नी पूजा अग्रवाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2022 के 19 सितंबर की सुबह 8:00 बजे वह चीनी मिल के पास स्थित अपने दुकान पर चला गया था। घर से फोन आया कि तुम्हारी पत्नी पूजा अग्रवाल घर पर रखा पैसा व जेवरात लेकर अपने मायके चली गई है। जब घर पहुंचा तब देखने पर पता चला कि तिजोरी में रखा लगभग सत्तर हजार रूपये व पीड़ित के माँ व दादी के रखे जेवरात लगभग 30 अदद् जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये है, बिना किसी को कुछ बताये उसकी पत्नी चोरी करके चली गई है।
साले पर भी आरोप
जिसके बाद पीड़ित पति ने पत्नी मोबाइल व पत्नी के घर पर फोन किया लेकिन फोन का कोई जवाब नही दिया गया। बाद में पता चला कि इस घटना में पूजा का चचेरा भाई गोलू उर्फ गुलशन कुमार भी संलिप्त है। जिसके फोन नंबर पर भी फोन करने पर कोई जबाव नही मिला। आरोप है कि घर वालों के गैर मौजूदगी में पत्नी व साले ने मिल कर घटना को अन्जाम दिया है।
मुकदमा दर्ज
पीड़ित के शिकायती पत्र पर नगर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद अंतर्गत चेतगंज थाना क्षेत्र के छोटी पियरी के रहने वाले छोटे लाल केसरी की पुत्री पूजा अग्रवाल और गोलू उर्फ गुलशन कुमार पुत्र अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ