Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ चुनाव संपन्न



 पं श्याम त्रिपाठी 

 गोंडा: नवाबगंज खंड विकास कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ का ब्लाक स्तरीय चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। सुबह से शुरु हुएऊ मतदान में क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने बढ़चढ़कर का भाग लिया। मतदान सम्पन्न होने के बाद हुई मतगणना में निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव और रामसजीवन तिवारी के बीच हुई कांटे की टक्कर में कुल 101 वोटों में कुल 98 मत पडे़। जिसमे रामसजीवन तिवारी को 58 ने निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव को 40 मत प्राप्त हुए। 18 वोटों से  विजयी होने के बाद रामसजीवन भावुक होकर रोने लगे और समर्थकों को सहयोग के लिए हृदयतल से धन्यवाद दिया। इस मौके पर चुनाव अधिकारी नरसिंह नरायन पांडेय व अमीन अहमद ने  सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपा ।इस चुनाव में महामंत्री पद पर संजय कुमार, संप्रेक्षक पद पर दिवाकर भारती, कोषाध्यक्ष रामचंद्र मौर्या, संगठन मंत्री पद पर शफीक अहमद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। 

इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, प्रधान सतिया संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला, धनीराम, रामबहादुर चौहान, रज्जन पांडेय, पिलाउ सिंह, राजाराम यादव, रंजीत कुमार, विनोद सिंह, इलियास, जैनुल आबदीन, कुलदीप सिंह, श्याम बाबू शुक्ला, अभिषेक सिंह उर्फ छोटू, रवि सिंह, अजय उर्फ रुस्तम चौहान, इंद्रबहादुर पाठक, सत्यम सिंह, राहुल सिंह, विपिन सिंह, गिरधारी लाल चौहान, जयराम चौहान, गंगाराम, सुभाष यादव, रिशू श्रीवास्तव, रिशू सिंह, दुर्गा सिंह, तेजप्रताप सिंह, शोभाराम, पंचमलाल, चंचल सिंह, इलियास दुर्गा सिंह, विनोद चौहान, आशीष सिंह, रिंकू फरजान उल्ला रंजीत कुमार, सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

उप्र पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के इस चुनाव में अपने समर्थकों की जीत से गदगद तुलसीपुर माझा गांव के प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह ने फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर विजयी प्रत्याशियों, समर्थकों और प्रधानों का मुँह मीठा कराया। इस मौके पर पर चुनाव अधिकारी नरसिंह नरायन पांडे ने बताया कि संघ के वजीरगंज ब्लाक अध्यक्ष पद पर शनिराम, तरबगंज से नरसिंह नरायन पांडेय, बेलसर से रघुनाथ मौर्या, मनकापुर से अतुल तिवारी, बभनजोत से धर्मेंद्र वर्मा व छपिया से प्रदीप वर्मा भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे