आनंद गुप्ता
पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में देश के नागरिकों को अपने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने छात्राओं को शपथ दिलायी।उन्होंने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ लोकतंत्र के लिये शत प्रतिशत मतदान बहुत आवश्यक है।तहसीलदार आरती यादव ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।मतदान दिवस को हमें पर्वों की तरह मनाना चाहिए।तभी शत प्रतिशत मतदान सम्भव है।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह,नोडल अधिकारी आकर्ति गुप्ता, माया वर्मा,कृतिका वर्मा,अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा, अखिलेश वर्मा की सार्थक उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ