रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के तबादला एक्सप्रेस में बैठ कर धानेपुर में तैनात रहे एसएसआई अजय तिवारी, एसआई आदित्य गौरव श्रीवास्तव तथा अयोध्या सिंह की विदाई की गयी, इस अवसर पर अजय तिवारी, आदित्य गौरव व अयोध्या सिंह ने पूरे स्टाप के साथ जलपान करने के बाद सभी से विदा लेते हुए भावुक होकर कहा की आप सबके बीच रह कर बहुत कुछ सीखने को मिला, बेहतर पुलिसिंग में सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। एक साथ रहने से आत्मीय लगवा होना मानवीय स्वाभाव है, किन्तु ट्रान्सफर पोस्टिंग हमारी ड्यूटी का अहम हिस्सा है। एक तरफ विदाई का दुःख है तो दूसरी तरफ नई जिम्मेदारी मिलने की ख़ुशी भी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने पुलिस के तीनो अधिकारियों को माला पहना कर विदाई दी तथा नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
बताते चले की अजय तिवारी को खोंरहसा का चौकी प्रभारी, आदित्य गौरव श्रीवास्तव को शाहपुर चौकी प्रभारी तथा अयोध्या सिंह को खोंड़ारे थाने पर तैनाती मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ