Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली,एसडीएम ने बच्चों को दिलाई शपथ



आयुष मौर्य

धौरहरा खीरी।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धौरहरा एसडीएम की अगुवाई में राजकीय इण्टर कालेज तथा राजकीय कन्या इण्टर कालेज के साथ साथ क़स्बा खमरिया के  छात्र-छात्राओं द्वारा नगर पंचायत धौरहरा व क़स्बा खमरिया के विभिन्न मार्गों से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। रैली को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम धीरेन्द्र सिंह की अगुवाई में कस्बा धौरहरा व खमरिया में छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। ʺवोट जैसा कुछ नहीं‚ वोट जरूर डालेगें हम की थीम पर खमरिया क़स्बा के श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,बीबीएलसी इंटर कालेज, ऐरा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के छात्र-छात्राओं ने विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली निकालने से पहले तहसील मुख्यालय पर व श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में मतदाताओं व छात्र एव छात्राओं को एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। वही रैली में शामिल सभी बच्चों के जलपान की व्यवस्था विजय जायसवाल ने कराई।

इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम न्यायिक शशिकांत मणि,तहसीलदार  आदित्य विशाल ,बीडीओ चन्दन देव पांडेय,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार यादव,बीईओ ईसानगर अखिलानंद राय,खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी,उपनिरीक्षक योगेश शंखधार सहित तहसील के कर्मचारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे