पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नवाबगंज पुलिस ने अयोध्या सीमा क्षेत्र में चौकसी तेज कर दी है। चेकिंग अभियान चला कर वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करते हुए क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा का एहसाह दिलाया। तदोपरांत पेट्रोल पंपों पर ईंधन लेने वालों को अस्वस्थ किया कि पर्याप्त मात्रा में ईंधन है। लोग आवश्यकता के अनुसार ही खरीदारी करें।
बता दें कि आगामी 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर में प्रभू श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। जिसके मद्देनजर नवाबगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी अंतर्गत कटरा शिवदयाल गंज तिराहे से लेकर रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप सहित विभिन्न स्थानों पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय की अगुआई मे गश्त कर लोगों को अयोध्या मे 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सहयोग करने तथा आराजक तत्वों के बारे मे जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस बाइक चालकों, कार चालकों सहित विभिन्न गाडिय़ों की चेकिंग कर उन्हे यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने पर कार्रवाई करने की भी हिदायत दी। पुलिस द्वारा की गई । थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि 22 जनवरी को मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के उद्देश्य से गश्त बढ़ा दिया गया है। सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप सहित तमाम सार्वजनिक जगहो पर लोगों को सहुलियत हो, और लोग अफवाहों पर ध्यान न दे, इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ