पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में एक कार और एक पिकप आमने सामने टकरा गई जिससे कार चालक को गंभीर चोट आई है।
शनिवार के देर शाम करीब 08:15 बजे लौव्वाबीरपुर गांव के कोहारन भट्ठा पर स्थित पुल पर तरबगंज की ओर से नवाबगंज की तरफ आ रही एक पिकप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही कार के दोनो एयरबैग खुल गये। हादसे में कार चालक पिंटू पांडे पुत्र जगत नरायन पांडे निवासी मौहारी गांव खरगूपुर को गंभीर चोट आई है ।पिकप चालक पिकप छोडकर फरार हो गया वहीं घायल का इलाज कस्बे के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ