पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए गोंडा से आये कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक और अवधी लोकगीतों के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को स्वच्छ पेय जल और साफ-सफाई के फायदे गिनाये। कलाकारों ने बताया कि मल या मूत्र त्याग के बाद अपने अंगों को साफ पानी से धोयें। अपने हाथों को पानी से धोना न भूलें। शौचालय, स्नानागार और आसपास के इलाके को साफ रखें। खुले में शौच करने से बचें।इसके साथ ही डस्टबीन, ट्वाईलेट क्लीयर आदि का भी समय-समय पर प्रयोग करें। अपने आस पास अनावश्यक जल जमाव ना होने दें। कई बीमारियाँ सफाई के अभाव में पैदा होती हैं। परजीवी, कीड़े, फफूंद, घाव, दांतों का सड़ना, डायरिया और पेचिश जैसी बीमारियाँ निजी स्वच्छता के अभाव में पैदा होती हैं। केवल साफ रहकर ही इन बीमारियों को रोका जा सकता है।कार्यक्रम के अंत में कलाकारों ने सफाई 'अपनाय लेव बड़ा मजा आई' लोकगीत पर नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति सोचने पर विवश कर दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान डॉ संजय दूबे, रवि दूबे, बादशाह अंसारी, सहित गाँव के तमाम पुरूष एंव महिलाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ