पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के किशुनदासपुर लौव्वावीरपुर व मैनपुर गांव मे श्रीराम मंदिर पूजित अक्षत वितरण का आयोजन किया गया। जय श्री राम के जयकारों के साथ पूजित अक्षत वितरण शुरुआत किशुनदासपुर गांव मे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित ने शुरु कराया इस अवसर पर गांव के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों लोगों के काफिले साथ लोगों ने 22 जनवरी को अपने अपने घरो मे पास के मंदिर पर जाकर पूजा पाठ करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया वही अंकित ने लोगों को बताया कि श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठित पूजित अक्षत को लोग अपने घर के मंदिर मे रखे और 22 जनवरी को दीपावली मनाये। वही क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव और कस्बे में आरएसएस नगर प्रचारक के नेतृत्व में भाजपा और विहिप के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठित पूजित अक्षत का घर-घर वितरण किया।
सोमवार को कस्बे के प्राचीन और ऐतिहासिक पहलवान वीर बाबा मंदिर में अक्षत चढ़ाकर वितरण का शुभारंभ किया गया। नगर प्रचारक विकल्प ने लोगों को पुरातन एवं सनातन हिंदू धर्म का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सभी सनातनी हिंदुओं के लिए आगामी 22 जनवरी का दिन एक आलौकिक, ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय दिन होगा। इसी दिन भगवान श्रीराम विराजमान होंगे। ऐसे में हम सबको भी यथासंभव सहयोग एवं दीपदान कर इस आलौकिक अनुभूति का साझेदार बनना चाहिए। इस दौरान भाजपा, विहिप और आरएसएस के लोगों ने भगवा ध्वज लेकर, जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए पहलवान वीर, पहलवान वीर कालोनी, नई बस्ती, में घर - घर पंहुचकर पूजित अक्षत और श्रीराम मंदिर पत्रक का वितरण किया।कार्यक्रम में। अपुन सिंह प्रधान मैनपुर दुर्गा सिंह पूर्व प्रधान देवेन्द्र बक्श सिंह अनिल सिंह, डीके तिवारी , राम मनोरथ, विनोद तिवारी, गौरव यादव, मनोज तिवारी, रमेश पांडे, अनमोल मिश्रा, रमाशंकर शर्मा, प्रेमनाथ मिश्रा, राहुल सिंह सहित तमाम लोग शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ