Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा)ट्रैक्टर चला रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के विश्वनोहर पुर गांव का रहने वाला एक युवक शुगर मिल में गन्ना बेचने के लिए गया हुआ था। गन्ना बेंच कर लौटते समय खुद पर अचानक नियंत्रण खो बैठा, और खुद ही चला रहें ट्रैक्टर -ट्राले के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। 

बताया जाता है कि नवाबगंज थाना अंतर्गत विश्वनोहर गांव के रहने वाले चंदन सिंह (32) पुत्र विद्या सागर सिंह गुरुवार के भोर में करीब तीन बजे बजाज चीनी मिल से गन्ना तौलाकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान वह स्वयं ही ट्रैक्टर चला रहा था। रास्ते में महंगूपुर मोड़ से जैसे ही उसने ढेमवा मार्ग की तरफ ट्रैक्टर मोड़ा, वह अनियंत्रित होकर सड़क के बायीं तरफ जा घुसा। सामने लकड़ियां व लोहे का पोल पड़ा हुआ था। इसी दौरान झटके से चालक ट्रैक्टर से गिरकर पहिये के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस दौरान वह घटना स्थल पर ही देर तक पड़ा रहा।गश्त पर निकली डायल 112 पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता विद्यासागर व अन्य लोग शव को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी पारुल, बेटी रिद्धि (4) छोटा भाई नंदन (27) व बुजुर्ग पिता विद्यासागर सिंह को छोड़ गया है। माँ की मौत तीन वर्ष पूर्व हो चुकी है। छोटा भाई भी ट्रैक्टर के कार्यों पर ही निर्भर है। युवक के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे