Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या के रामोत्सव में संगीतज्ञ बच्चाबाबू वर्मा ने भजन को दिया सुर, उपलब्धि पर प्रसन्नता



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। श्रीराम नगरी अयोध्या में हो रहे सांस्कृतिक आयोजनों में प्रतापगढ़ की भी सुरसरिता प्रवहमान हुई है। सांगीपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज के संगीत शिक्षक डॉ. बच्चाबाबू वर्मा के भजनों की समां अयोध्या के रामोत्सव में सांस्कृतिक मंच पर बंधी दिखी। डॉ. बच्चाबाबू के अयोध्या रामनगरी में रामोत्सव के मंच साझा करने की जानकारी सोमवार को लोगों को यहां हुई तो संगीत प्रेमियों एवं साथी शिक्षकों तथा रामभक्तों मे खुशी छा गयी। उत्तर-प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के द्वारा डॉ. बच्चाबाबू वर्मा को वहां हो रहे रामोत्सव के तहत तेईस जनवरी को भजन संध्या में विशेष आमंत्रण मिला। वहां भव्य रामोत्सव में डॉ. बच्चाबाबू ने जब जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनुज नागेन्द्र की रचना जन जन के मन में बसते हैं अपने रघुकुल नंदन राम तो वहां सराहना के सुर भी गूंज उठे। डॉ. बच्चाबाबू वर्मा ने अवध उत्तर प्रदेश के साथ अपने मूल राज्य उत्तरांचल के सांस्कृतिक संगीत के अनूठे संगम को रामोत्सव में सुमधुर आवाज दिया। प्रधानाचार्य डा. अमिताभ शुक्ल, पूर्व प्राचार्य डॉ. डीपी ओझा, पूर्व प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, साहित्यकार महादेव मिश्र बम बम, संगीतज्ञ सशेन्द्र बहादुर सिंह, भागवतभूषण पं. विनय शुक्ल आदि ने डॉ. बच्चाबाबू वर्मा के रामोत्सव में हुई प्रस्तुति को जिले की आध्यात्मिक विशिष्टता की सुनहली पहचान बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे