नगर पालिका में तैनात बाबू ज्योति मिश्रा को जन्म मृत्यु, जलकल, डूडा व गृहकर विभाग की मिली थी जिम्मेदारी
नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता के कार्यकाल में शहरी क्षेत्र में बढ़ रही सुविधाएं
नगर पालिका अध्यक्ष केबी के साथ कार्य का मुआयना करतीं महिला बाबू ज्योति मिश्रा।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।नगर पालिका के पूर्व के कार्यकाल में चली आ रही लापरवाही। कम वसूली, जन्म मृत्यु के अभिलेख पाने में दिक्कत के साथ-साथ जलकल डूडा व ग्रह कर विभाग चेयरमैन केबी गुप्ता के द्वारा पालिका की कुर्सी संभालते ही पटरी पर पहुंचे हैं। पूर्व में काफी पीछे चल रहे यह विभाग पालिका की महिला बाबू द्वारा संभालते ही एक बार फिर तेजी से बढ़ते हुए पालिका के कार्यों में अव्वल चल रहे हैं। महिला बाबू के पास मौजूद विभाग से संबंधित समस्या आते ही एक सप्ताह में उसका निस्तारण किया जा रहा है जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
नगर पालिका के पूर्व कार्यकाल में शहर वासियों को जलकल विभाग हो या गृह कर, डूडा हो या जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पाने के लिए लोगों को कई कई दिनों तक नगर पालिका के चक्कर काटने पड़ते थे। ऐसा नहीं है कि उक्त कार्यकाल में काम नहीं होता था, लेकिन काम करने की गति काफी धीमी होने के चलते लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नगर पालिका के चुनाव होने के बाद पालिका की बागडोर केबी गुप्ता के हाथों में पहुंची। शपथ ग्रहण समारोह के बाद से पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने सबसे पहले दाखिल खारिज के कार्य की स्थिति को पटरी पर लाने का कार्य किया। इसके बाद पालिका में तैनात महिला बाबू ज्योति मिश्रा को कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपीं गईं जिसमें जन्म मृत्यु, जलकल, डूडा व गृहकर विभाग शामिल थे। पूर्व में इन विभागों की कई शिकायतें आया करती थी। लेकिन महिला बाबू के पास विभागों की जिम्मेदारी मिलते ही मानों विभागों के कार्यो ने गति ही पकड़ ली। जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्र पाने की बात हो या जलकल, डूडा हो या गृहकर इन विभागों की सभी समस्याओं का महिला बाबू के द्वारा एक सप्ताह में निस्तारण किया जाने लगा जिससे महिला बाबू के विभाग कार्य में अव्वल हो गए। जानकारी देते हुए पालिका की महिला बाबू ज्योति मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा कोशिश की जाती है कि उनके पास जिस भी विभाग की जिम्मेदारी है उस जिम्मेदारी को वह पूरी ईमानदारी से निभाएं और समस्या लेकर आने वाले फरियादी की समस्या का वह जल्द से जल्द समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि पालिका के सभी कार्य बेहतर हो सके इसको लेकर पालिका के चेयरमैन केबी गुप्ता लगातार प्रयासरत रहते हैं और हम लोग उन्हें से सीख लेकर लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के प्रयास में जुटे रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ