Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले सांसद




गोंडा : बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह प्रधानमंत्री के बड़ाई करते हुए कहा कि मोदी जी ने कलयुग में त्रेतायुग ला दिया।अपने जन्मदिन के अवसर पर नवाबगंज के नंदिनी नगर में आयोजित वृहद स्तर पर आयोजित युवा ज्ञान शक्ति संगम समारोह मे शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस सृष्टि की उत्पत्ति ब्रह्मा जी से मानी जाती है, पहले सतयुग का नंबर आता है, फिर त्रेता का नंबर आता है, फिर द्वापर का नंबर आता है, तब कलयुग का नंबर आता है, कलयुग तो अभी कई हज़ार वर्ष है, केवल पांच हज़ार वर्ष पूरे हुए है, लेकिन हम यह कह सकते है कि कलयुग कि और त्रेता कि जो दूरी थी, जो गैप था उसको मोदी जी ने पूरा कर दिया है और 22 जनवरी जैसे जैसे नजदीक आ रहा है हम कलयुग से त्रेतायुग मे पंहुच रहे हैं, ऐसा माहौल देश के अंदर बना हुआ है।

श्री राम मंदिर को लेकर राजनीति

विपक्ष द्वारा राम मंदिर को लेकर कि जा रही राजनीति पर सांसद बृजभूषण ने कहा कि देखिये ये विचारधारा की लड़ाई है, ये हमेशा रहा है। दैत्यों और देवताओं का भी युद्ध हुआ है, और जब राम मंदिर आंदोलन चल रहा था तो आज प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं ये वही लोग हैं जो कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वंही बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, ये कोई अलग लोग नहीं हैं ये वही लोग हैं जो तारीख नहीं बताएँगे, अब तारीख आ गयी तो इनका दर्द जो है वो बदल गया और ये कोई आज की बात नहीं हैं ये सदियों से विचारधाराओं का सघर्ष रहा हैं लेकिन जीत हमेशा सनातन की हुई हैं और सत्य के रास्ते पर चलने वाले की हुई है।

यूनिवर्सिटी के लीडर जैसा विपक्ष का राजनीति

 2024 के चुनाव में विपक्ष कहा पर खड़ा होगा अगर इस तरह की राजनीति कर रहा है। इस पर जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष इस तरह की राजनीति कर रहा है जैसे वह किसी यूनिवर्सिटी के लीडर हो। विशेष करके दिल्ली यूनिवर्सिटी के लीडर हों, टुकड़े-टुकड़े गैंग के लीडर हों, नहीं तो एयर स्ट्राइक पर सवाल, कोरोना पर सवाल, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, अर्थव्यवस्था पर सवाल, कोरोना की दवाई पर सवाल, मंदिर पर सवाल, सनातन पर सवाल। यह लोग जैसे-जैसे उठाते जा रहे हैं स्वयं पीछे हटते जा रहे हैं, लड़ाई से बाहर होते जा रहे हैं, यह लड़ाई से बाहर हो रहे हैं।

राहुल गांधी पर साधा निशाना 

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर बोलते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि एक छात्र नेता की जितनी समझ होती है, उतनी समझ भी राहुल गांधी को नहीं है, नहीं तो सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, राम मंदिर इस पर सवाल नहीं उठाते।

इंडोनेशिया सहित देश विदेश में राम को अपनाये जाने के मामले पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिनको परेशानी हो और शर्म हो वह शर्म करें। कलयुग में मोदी जी ने त्रेतायुग ला दिया है, 22 तारीख को त्रेता धरती पर आने वाला है।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे