Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ निकाली शोभायात्रा




पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 नवाबगंज (गोंडा)। नंदिनी नगर महाविद्यालय से कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अपने हजारो समर्थकों साथ रविवार को एक विशाल शोभायात्रा निकाला, श्रीराम जन्मभूमि प्राकट्य महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थक बीते एक सप्ताह से सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से 14 जनवरी को एक शोभायात्रा मे शामिल होने के लिए प्रचार कर रहे थे रविवार को अयोध्या के लिए जनपद के हजारो लोग नंदिनी नगर महाविद्यालय के गौमाता नंदिनी मंदिर के प्रांगण मे मौजूद हुए सांसद ने गौमाता को माला पहनाकर व पूजा कर विशाल यात्रा का शुभारंभ किया। विशाल शोभायात्रा यात्रा मे सांसद के हजारो समर्पित कार्यकर्ताओं ने जयश्रीराम व सांसद जिंदाबाद के नारे लगा यात्रा मे शामिल हुए। मंदिर प्रांगण से सांसद  सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए।इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ म़जू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह,प्रधान नवी अहमद शहबाज इंद्रभूषण पाठक दुर्गेश पांडेय अखिलेश त्रिपाठी संतोष यादव लालजी सिंह रिशू सिंह रिशू श्रीवास्तव कुलदीप सिंह जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान आनंद कुमार पांडेय गंगाराम यादव मनीष पाठक मनीष सिंह जितेन्द्र तिवारी राजाराम यादव रंजीत कुमार विनोद सिंह इलियास भाजपा नेता अनिल पांडेय डा अजय मिश्रा सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह शान कश्यप प्रेमचंद यादव सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौजूद होने की वजह से सांसद को अयोध्या प्रशासन की तरफ से एक घंटे की देरी परमीशन मिला। इस दौरान पुराने पुल पर कुछ गाडिय़ों को जब रोक दिया गया तो सांसद खुद अपनी गाडी उतरकर आये लोगों को अपने साथ पैदल  चलकर गये, जैसा कि मालूम है कि अयोध्या में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले की सीमा शील कर दी गई थी। मुख्यमंत्री के अयोध्या से जाने के बाद ही वहां के प्रशासन ने सांसद को अयोध्या आने का परमीशन दिया। सांसद का कारवां अयोध्या पुराने पुल से अपने समर्थकों व सभी गाड़ियां अयोध्या के लिए रवाना हुईं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे