सांसद बृजभूषण शरण सिंह
कृष्ण मोहन
गोंडा के नवाबगंज स्थित नंदनी नगर महाविद्यालय से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरन सिंह अपने समर्थकों के साथ श्री अयोध्या धाम की परिक्रमा के लिए मौजूद हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखताबित होते हुए परिक्रमा के बाबत जानकारी दी। इसके उपरांत कैसरगंज सांसद ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को लेकर हो रही राजनीति में अब कांग्रेस के 55 वर्ष पुराने नेता मिलिंद देवड़ा ने अब कॉंग्रेस से नाता तोड़ दिया। इस सवाल का जवाब देते हुए सांसद बृज भूषण ने कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीन्हा, ताकि मत पहले हर लीना। कॉंग्रेस जो इस देश की आत्मा है। जिसे राम, शिव, कृष्ण, गुरुनानक, कबीर, रैदास ये इस देश की आत्मा हैं और इसका ये लोग विरोध करते हैं और यही इनका दुर्भाग्य है, इसीलिए ये बढ़ने के बजाय लगातार रसातल में जा रहे हैं।
एक तरफ आज साधु संतों का सम्मान हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में साधु संतों पर हो रहे हैं। हमले को किस तरह देख रहे हैं? इसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि अब इसको यहीं पर रखिए आज इतना ही कह कर संसद ने इसको टाल दिया।
मणिपुर से राहुल गांधी की आज शुरू हो रही न्याय यात्रा के सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी पदयात्रा भी की थी। हम समझते हैं की लगभग देश में सबसे बड़ी पदयात्रा उनकी थी, और पदयात्रा करने के बाद अगर वह चुप रहते तो शायद उस पद यात्रा का कोई महत्व होता। इनकी यात्रा का भी महत्त्व समाप्त हो गया है, क्योंकि इन्होंने भगवान राम की जन्मभूमि को विवाद में खड़ा किया। यह जो 500 वर्ष का एक लंबे संघर्ष के बाद भगवान रामलला विराजमान हो रहे हैं, और इस पर इन्होंने एक सवाल पैदा किया है, तो चाहे जितनी वह न्याय यात्रा करें और चाहे जहां से करें इनको कुछ मिलने वाला नहीं है। 2024 में कोई वैकेंसी खाली नहीं है, मोदी जी के नेतृत्व में पूरी भारतीय जनता पार्टी की टीम सरकार बनाने जा रही है। चाहे मणिपुर से शुरू करें, चाहे बंगाल से शुरू करें, यहां पर कोई वैकेंसी नहीं है, यहां वैकेंसी फुल हो चुकी है मोदी जी के नाम से।
कल हुई इंडिया गठबंधन के बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को संयोजक बनाए जाने के साथ ही बैठक में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव का न होना इसको आप किस तरह देख रहे हैं? इसका जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक तो बनने में भी बहुत दिक्कत है और बन भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।उन्होंने कहा कि मैंने बताया कि 2024 ही नहीं हमको 2029 में भी कोई वैकेंसी खाली नहीं दिखाई पड़ती, जो राहुल बाबा के लिए हो या विपक्ष के लिए हो, कोई वैकेंसी खाली नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के ही एक सांसद द्वारा दिए गए बयान कि राम मंदिर के बाद अब मथुरा का नंबर है इस पर सांसद जय श्रीराम का नारा लगाते हुए चलते बने।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ