अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि केंद्र में मोदी सरकार घरेलू एवं वैदेशिक क्षेत्रो में अपनी असफलताओं पर चर्चा से भागने के लिए श्रीराम मंदिर की मर्यादा पर भी आघात पहुंचाने से बाज नहीं आ रही है। उन्होनें कहा कि यह सरकार मंहगाई तथा बेरोजगारी व भ्रष्टाचार तथा आंतरिक एवं वाहय सुरक्षा में पूरी तरह नाकाम है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत निर्मित हो रहा है। ऐसे में सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर वोट की राजनीति को साधने के तहत मंदिर निर्माण के मुददे को राजनीतीकरण का रंग चढ़ाने का तीखा आरोप जड़ा। सोमवार को नगर में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस का रूख सदैव स्पष्ट रहा है। कांग्रेस ने शुरू से यह कहा है कि मंदिर निर्माण या तो बातचीत अथवा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत सुनिश्चित होना चाहिए। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर के निर्माण का मार्ग न्यायिक आदेश के तहत प्रशस्त हुआ है। तब भाजपा आखिर क्यूं श्रीराम के नाम की मर्यादा पर चोट पहुंचाने पर अमादा है। उन्होंने कहा कि मंहगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर देश के प्रति बीजेपी जबाबदेही नही लेनी चाहती। प्रमोद तिवारी ने कहा कि इसीलिए वह जनता का ध्यान बरगलाने के लिए सत्तालिप्सा में मन्दिर के मुददे पर अनावश्यक उछलकूद कर रही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन के मसले पर मोदी सरकार खामोश है उन्होनें प्रधानमंत्री से सवाल दागा कि आखिर चीन के कब्जे वाले भारतीय भूभाग के क्षेत्र में हमारी सैनिक गश्त क्यूं नही हो पा रही है। प्रमोद तिवारी ने तंज कसा कि चीन से लाल लाल आंखे दिखाकर बात करने का पीएम मोदी का प्रलाप आखिर क्यूं खामोश हो उठा है। उन्होने भाजपा की केंद्र सरकार पर विफलताओं को लेकर वार करते हुए कहा कि सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए यह सरकार देश की अर्थव्यवस्था तथा आंतरिक व वाहय सुरक्षा जैसे गंभीर मुददों पर खामोशी ओढ़े हुए है। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी एवं डा. नीरज त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ