फराज अंसारी
बहराइच 20 जनवरी। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान आकांक्षात्मक जनपद बहराइच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित की गई उपलब्धि के लिए जिले के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए विकास की गति को बनाये रखें। प्रभारी मंत्री ने अधि.अभि. लोक निर्माण विभाग व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि अयोध्या की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष साफ-सफाई करायी जाय।
प्रभारी मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिले की प्रगति एवं उपलब्धि को अद्यतन रखा जाय। कम अंक प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा की जाय। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित कराएं। डॉ. निषाद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कल्याणकारी योजनाओं अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि समय से लाभार्थियों के खातों में भेज दी जाय। इन्वेस्टर समिट के अवसर पर एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाय।
प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराते हुए की गई कार्यवाही से उन्हें भी अवगत करायें। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व नानपारा के राम निवास वर्मा द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित करते हुए जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक के माध्यम से प्राप्त हुए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ