पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के महंगूपुर स्थित कपिल मुनि आश्रम प्रांगण में शनिवार को समिति कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। 8 जनवरी से शुरू हो रहे कपिल महोत्सव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान कपिल का जन्मोत्सव 15 जनवरी को मनाया जायेगा। जिसकी शुरुआत आठ जनवरी को श्रीमद भागवत कथा के साथ होगी। आयोजन समिति के संयोजक शरद पांडेय ने बताया कि भागवत कथा चित्रकूट के कथा व्यास आचार्य अतुल द्विवेदी महाराज के श्री मुख से होगी। 15 जनवरी को सवामणी हवन, छप्पन भोग, भगवान के प्रकटयोत्सव व भंडारे का आयोजन किया जायेगा।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को महोत्सव को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गयी। इस मौके पर नवनीत पांडेय, डा रमेश पांडेय,सुधीर कुमार पांडेय, पुरषोत्तम पांडेय, चैतू मौर्या, लल्लू यादव, सौरभ, सुभम पांडेय, राजकुमार पांडेय, रामकुमार राठौर, संजय सिंह, कमलेश सिंह आदि लोगो उपस्थित रहे।
भगवान विष्णु के पंचम अवतार
भगवान विष्णु के पांचवे अवतार माने जाने वाले भगवान कपिल महंगूपुर गांव में प्रतिमा रूप में अवतरित हैं। कालांतर में गांव की सीमा पर स्थित कुटिला सरयू संगम नदी में भीषण बाढ़ में प्रतिमा का अवतरण हुआ। भगवान कपिल के प्राचीन काल में इस स्थान पर आश्रम होने के प्रमाण धर्मग्रंथो में मिलते हैं। यहां पर मकर संक्रांति तिथि पर भगवान कपिल का जन्मोत्सव महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ