माता-पिता की सेवा ही परम धर्म है:- अपर जिला जज
रोशनलाल अपनी समाज सेवा से पूरी दुनिया में जिले का नाम कर रहे हैं रोशन:- अध्यक्ष राजकुमार पाल
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: माता शांति देवी सामाजिक सद्भावना समारोह का 13वां आयोजन महुली स्थित रेखा सदन में हुआ। सर्वप्रथम माता शांति देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। समारोह का आयोजन एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने किया।आयोजक रोशनलाल उमरवैश्य ने 461 जरूरतमंद पुरुष, स्त्रियों को कम्बल, स्वेटर, साल आदि भेंट किया। जिले के समाज सेवियों, खिलाड़ियों, प्रबुद्धजनों, साहित्यकारों, अधिकारियों की उपस्थिति रही।अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व विधायक सदर व प्रदेश अध्यक्ष अपना दल राजकुमार पाल ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य ने अपनी समाज सेवा से पूरी दुनिया में प्रतापगढ़ का नाम रोशन किया है। दीन- हीन की सेवा सही कर्तव्य है। माता-पिता ईश्वर के समान होते हैं आज का कार्यक्रम प्रेरणादाई है। सबको सुख देना ही कर्तव्य है। मुख्यअतिथि के रूप में अपर न्यायिक जज एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण नीरज बरनवाल ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य के कार्य अनुकरणीय हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है। हमें समाज सेवा के लिए तात्पर्य रहना चाहिए। नीरज बरनवाल ने आगे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के विषय में बताया। धन के अभाव से ग्रसित वंचितों को विधिक सहायता देना ही प्राधिकरण का कार्य है।
विशिष्ट अतिथि राम मंदिर निर्माण हेतु एक करोड रुपए देने वाले सियाराम उमरवैश्य ने कहा कि दूसरों के हित से बढ़कर कोई कार्य नहीं है।
एलआईसी के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने कहा कि दुखियारों के आंसू पोछना ही मानवता है। अतः सबको पीड़ा मिटाने का कार्य करना चाहिए।
माता शांति की स्मृति में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अपर जिला जज नीरज बरनवाल, अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, आलोक कुमार सिंह, आर बी सिंह, विश्वनाथ त्रिपाठी, सियाराम उमरवैश्य, नीलमा श्रीवास्तव, डॉक्टर नाजिया खान, अनवर खान, पूनम लता राज, सचिन शुक्ला, दिनेश प्रताप सिंह, डॉक्टर श्याम शंकर शुक्ला, डॉक्टर रंगनाथ त्रिपाठी, रामलाल जायसवाल, ओमप्रकाश त्रिपाठी, विवेक उपाध्याय,मुन्ना तिवारी आदि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रतापगढ़ के सहायता जागरूकता कार्य भी किए गए और निशुल्क दवा वितरण व जांच आदि भी किया गया।आयोजक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि पूज्य माता शांति देवी की कृपा से ही मैं समाज सेवा कर रहा हूं। आजीवन यह कार्यकर्ता रहूंगा। इससे मुझे सुख शांति मिलती है।अध्यक्षता पूर्व बाल न्यायाधीश व साहित्यकार डॉक्टर दयाराम मौर्य व संचालन शिक्षाविद् राकेश कनौजिया जी ने किया। इस अवसर पर ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा, सत्य प्रकाश केडिया, सुरेश अग्रवाल, सुरेश पांडे नेताजी, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, डॉक्टर अमित पांडे, अनूप उपाध्याय, आदर्श कुमार, सूरज उमरवैश्य, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, शिव प्रताप सिंह, विजय बाबू, राकेश कुमार, श्याम बाबू, प्रभात कुमार, शंकर लाल, अशोक कुमार, पवन कुमार सभासद, रामप्रसाद, चिंतामणि पांडे,राजेश सोनी, भास्कर, शनि,विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ