पं बीके तिवारी
गोंडा। जनपद के थाना वजीरगंज पुलिस ने पूर्व में हुए ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नगदी समेत चोरी में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया गया कि थाना वजीरगंज पुलिस ने पीड़ित आदित्य सोनी पुत्र स्व0 अनिल कुमार सोनी निवासी दुर्जनपुर घाट ने थाने पर बताया कि मेरे ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी करने की नियत से लोहे की सबरी से कुछ लोग दरवाजा तोड़ रहे थे, की गाँव के लोगो ने चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी मिला। जिसपर थाना वजीरगंज में धारा 457, 380, 411 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट के तहत पकड़े गए अभियुक्त सुरेश हरिजन पुत्र भगवान सिंह निवासी बलरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर सहित 04 लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद रूपये के सम्बन्ध पूछताछ किया तो ज्ञात हुआ की अभियुक्त सुरेश हरिजन अपने सहयोगियों की मदद से थाना वजीरगंज क्षेत्र में क्रमशः दो जगहों पर पूर्व में चोरीयां की गई थी।जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0स0- 513/23, धारा 457, 380 भादवि व मु0अ0स0 543/23, धारा 457, 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ़्तार सुरेश ने बताया कि उक्त चोरी में मुझे 3550/- रूपये हिस्सा मिला था। जिसके आधार पर वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ