वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गजब का उत्साह भक्तों के देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तगण प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा को देखने को आतुर थे। मंदिर समिति ने चार स्क्रीन एलईडी लगवाई थी जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने लाइव प्रसारण देखकर अपने जीवन को सफल किया।
मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने विधि विधान से सपत्नी पूजन अर्चन किया तथा भगवान प्रभु श्री राम जानकी, श्री हनुमान जी महाराज, माताजी, भगवान भोले शंकर जी को 56 भोग लगाकर भक्तों ने आरती उतारी। प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होते ही माताओ ने नाच गाकर मंगल गीत गाने लगी एवं आतिशबाजी की गई तथा प्रसाद का वितरण शुरू कराया गया। दूसरी बेला में 11000 दीपों से मंदिर तालाब के घाटों एवं पूरे मंदिर परिसर को जगमग किया जाएगा तथा काशी के पुरोहित महाआरती किए और आतिशबाजी हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामगोपाल उमरवैश्य, कपिल देव, शंकर लाल, सुरेश अग्रवाल, बजरंगलाल, राकेश कुमार, श्याम बाबू, विजय कुमार, त्रिभुवन लाल, तुलसीराम, भोलानाथ, सूरज उमरवैश्य, लाल जी, ऋषभ उमरवैश्य, प्रमोद कुमार, आदर्श कुमार, भरत लाल, आशीष कुमार, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला, अनूप उपाध्याय, सूरज कुमार उमरवैश्य (आरा मशीन), छोटेलाल सोनी, अवधेश कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सोनू महाराज, शनि महाराज, राजकुमार, प्रमोद कुमार, अमन गुप्ता, कुंदन, अमित कुमार, हरिकृष्ण मोहन आदि सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ