मंदिर परिसर की भव्य सजावट के साथ 5100 दीपों से प्रकाशमय कर भक्तगण मनाएंगे दिपोत्सव:- रोशनलाल उमरवैश्य
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: हनुमान मंदिर पर हनुमान भक्तों की एक बैठक हनुमान जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सभी भक्तों ने 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर व प्राण प्रतिष्ठा के दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा बनी। 21 जनवरी को राम कीर्तन का शुरुआत किया जाएगा जो 24 घंटे तक चलेगा। 22 जनवरी को 12:00 बजे पूर्णाहुति होगी। मंदिर परिसर को फूल मालाओं एवं विद्युत झालरों से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में भक्तों के लिए एलइडी वॉल, एलइडी टीवी लगाई जाएगी। शाम 5:00 बजे 5100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा एवं शाम को प्रसाद वितरण किया जाएगा।मंदिर समिति की महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को हनुमान मंदिर चिलबिला पर भव्य सजावट की जाएगी। 21 जनवरी को सुबह सीताराम कीर्तन का शुभारंभ होगा जो 22 जनवरी 12:00 बजे तक चलेगा। मंदिर परिसर को फूल मालाओं व विद्युत झालरो से सजाया जाएगा। 22 जनवरी को शाम 5:00 बजे 5100 दीपों से पूरे परिसर तालाब को प्रकाशमय कर दीपोत्सव मना कर सभी भक्त महा आरती करेंगे तत्पश्चात आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। सारी तैयारी के लिए सभी भक्तगण लग गए हैं। कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए सुरेश अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है। सभी भक्तों से अनुरोध है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्री राम का मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा का यह सौभाग्य हम सबको मिलकर मनाना चाहिए। प्रभु श्री राम के अनंत भक्त श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से भव्य आयोजन हो हम सब यही प्रार्थना करें। इस अवसर पर हनुमान भक्त सुरेश अग्रवाल, सूरज उमरवैश्य, बजरंग लाल, पप्पू ,श्याम बाबू, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, सूरज कुमार, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, प्रमोद कुमार, कुंदन उमरवैश्य, शनि महाराज, अमन गुप्ता, छोटेलाल सोनी, तुलसीराम, त्रिभुवन लाल, आशीष कुमार लाइट, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, सूरज आरा मशीन, आदर्श कुमार, हरि कृष्णा जायसवाल, विश्वनाथ उमरवैश्य, भोलानाथ, अवधेश, राजकुमार, ननका, प्रमोद कुमार उमरवैश्य, राजेश कुमार, विजय कुमार, सोनू महाराज आदि सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ