गोंडा:लुधियाना से कमा कर लौट रहा युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से बस्ती जनपद के भानपुर अंतर्गत अलमोड़वा गांव के रहने वाला 38 वर्षीय संजय पुत्र श्यामलाल ट्रेन पर सवार होकर लुधियाना से अपने गांव जा रहा था कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के पास मनकापुर झिलाही रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिर पड़ा। ट्रेन से गिरने के बाद युवक के सिर में गंभीर चोट आई। रेलवे ट्रैक के उस पार स्थित गांव से सड़क के तरफ आ रहे युवक ने घायल युवक को सड़क तक पहुंचाया। जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर मनकापुर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। मनकापुर पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया गया।
घायल युवक के जीजा राम प्रीत ने क्राइम जंक्शन से दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि उसने अपने साले को शनिवार को जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में घर जाने के लिए लुधियाना में बैठाया था। दोनों अलग-अलग स्थान पर लुधियाना में काम करते थे, घायल युवक रेडीमेड गारमेण्ट के दुकान पर कपड़े को रफू करने का काम करता था।
वही इस बावत प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रबोध कुमार और मनकापुर कस्बा चौकी इंचार्ज अंकित सिंह को मौके पर भेज कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में एंबुलेंस के जरिए भर्ती कराया गया है।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के इमरजेंसी में उपस्थित चिकित्सक डॉ आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि घायल युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। उसका प्राथमिक उपचार कर के बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय के लिए रिफर किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ