अर्पित सिंह
गोंडा:पैदल सड़क पार कर रहा युवक बस के चपेट में आने से मौके पर ही काल के गाल में समा गया। युवक के बस के चपेट में आने के तुरंत बाद ही बस चालक व परिचालक बस छोड़कर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
क्राइम जंक्शन से बात करते हुए मृतक के भाई राम सजीवन यादव ने दूरभाष पर बताया कि उसका भाई रामभवन यादव परसरामपुर का ट्रक चलाता था, 3 माह पूर्व ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया था, इसके बाद ट्रक को मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित एक मरम्मत के दुकान पर मरम्मत के लिए लाया गया था। जहां ट्रक का मरम्मत कार्य चल रहा है, वहीं से युवक ट्रक के कार्य के प्रगति को देखकर देर रात पैदल वापस लौट रहा था। इसी दौरान मनकापुर सरयू गुमटी रेलवे क्रॉसिंग के पास बस के चपेट में आने से मौत हो गई।
गुरुवार देर रात मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के सरजू सिंह गुमटी रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित बस के चपेट में आने से मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पीलखाना (कठड्या) गांव के रहने वाले 35 वर्षीय राम भवन यादव पुत्र जुगनू यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्साकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के जेब की तलाशी करने से पुलिस को मृतक की शिनाख्त हो गई। पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत कराया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक अपने पीछे पत्नी मीरा यादव, पुत्री काजल, अरुण, आंचल,रोशनी, कृष्णा, जानकी और चार माह के श्लोक को रोता बिलखता छोड़ गया।
मामले में मृतक के भाई रामसजीवन यादव ने मनकापुर पुलिस में दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।जिसमे कहा है कि बस चालक ने मेरे भाई को लापरवाही पूर्वक बस चलाकर कटी तिराहे पर कुचल दिया। एम्बुलेंस से मेरे भाई सीएचसी मनकापुर भेजा गया था, जहाँ पता चला कि मेरे भाई की मृत्यु हो गयी है।
वही इस बाबत इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को के द्वारा एंबुलेंस के जरिए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जो मृत था।
वही इस बाबत निरीक्षक राजकुमार सरोज ने दूरभाष पर बताया कि मौके से बस को कब्जे में ले लिया गया है, चालक बस छोड़कर फरार हो गया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ