गोंडा:बुधवार को मनकापुर पुलिस ने दहेज हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष के 16 दिसंबर को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर मछली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई थी। जिसके बाबत मृतका के पिता ने मनकापुर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था।
अयोध्या जनपद अंतर्गत प्रजापति रामजानकी मंदिर धर्मकांटा के रहने वाले मृतका के पिता रामबली दास पुत्र रामजीवन दास ने आरोप लगाते हुए कहा था कि लगभग छः माह पहले उसके पुत्री का विवाह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर मछली गांव के रहने वाले सूरज से हुआ था। उनकी पुत्री को ससुरालजनों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिया है। मनकापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसकी विवेचना मनकापुर क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही थी। सीओ के विवेचना में आरोपी सूरज पुत्र स्वर्गीय रंगई प्रजापति व श्रीमती गुलाबा उर्फ ज्ञानमती पत्नी स्वर्गीय रंगई प्रजापति दोषी पाई गई। जिसके उपरांत मनकापुर पुलिस के दरोगा अरविन्द कुमार, हेड कांस्टेबल अमर सिंह और महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि दहेज हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ