Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर नगर व गांव हुआ राम मय, जगह जगह हवन पूजन व भंडारे का हुआ आयोजन



 दिनेश कुमार 

गोंडा। अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश व विदेश में हवन पूजन हुआ। वही मनकापुर में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के आवास पर हवन पूजन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

 हवन पूजन में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के साथ मंगल भवन के कुंवर विक्रम सिंह भी रहे।इसके अलावा नगर के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी , पूर्व चैयरमैन प्रदीप गुप्ता,कोट के प्रंबधक हरीश पान्डेय,कमलेश पान्डेय, पूर्व प्रमुख यूपी सिंह सहित तमाम लोग रहे। हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन कियाहगया जिसमें हजारो लोग शामिल रहे।



 नगर में जगह जगह हुआ आयोजन

 प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नगर में जगह जगह तमाम प्रतिष्ठानो, दुकानो के सामने स्टाल लगा लगा कर प्रसाद वितरण हुआ। मंगल भवन के सामने कुंवर विक्रम सिंह के सहयोग से प्रसाद वितरण कराया गया।काली मंदिर शास्त्री नगर में सभासद वैभव सिंह, प्रदीप चौबे आदि लोगो ने भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण करवाया, स्टेट बैंक के बगल सरला वस्त्रालय के सामने दूबे बंधुओ व श्रीबाला जी के भक्तो के सहयोग से प्रसाद वितरण कराया गया।



 वही मनकापुर सरयू गुमटी पर स्थानीय व्यवसायियों के सहयोग से सब्जी पूड़ी, चावल का भंडारा हुआ, जहां हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद का लुफ्त उठाया। इस मौके पर  दिलीप जैन, संदीप वर्मा, अंकित वर्मा, दिलीप सिंह, संजय गुप्ता, नितिन चोपडा, संतोष शर्मा, मंटू मिस्त्री आदि तमाम लोग मोजूद रहे।

पूरा कस्बा राम मय दिखा

मनकापुर नगर पंचायत राम भक्तो से राम मय दिखा। बाहर से आये राम भक्त भी जो अयोध्या नही जा पाये वे मनकापुर नगर में घूम घूम कर राम भजन गाते दिखे तथा जगह जगह प्रसाद ग्रहण कर एपी स्कूल में आराम से बैठे रहे।

गांव में भी दिखी राम राम गूंज

क्षेत्र के मनकापुर गोंडा मार्ग स्थित भिटौरा गांव के राकेश सिंह ने प्रसाद वितरित कराया, तो वही बैरीपुर रामनाथ श्रीराम चरित्र मानस सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवानन्द तिवारी, नरेन्द्र शुक्ला, नीटू तिवारी, अभिनव मिश्रा, बब्बन तिवारी, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे