दिनेश कुमार
गोंडा।विधानसभा क्षेत्र गौरा के विकास खण्ड मनकापुर के ग्रामपंचायत घुनाही में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का चौपाल कार्यक्रम मंगलवार को घुनाही में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गोण्डा ज़िला प्रभारी विजय बहादुर पाठक रहे।
श्री पाठक ने उपस्थित जन सैलाब को सम्बोधित करते हुये केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बोलते हुए कहा कि भारत के विकसित भारत की तरफ़ बढ़ते कदम की प्रशंसा की, श्री पाठक ने कहा की दस वर्षों की मोदी सरकार में देश विभिन्न ऊँचाइयों को छूता चला जा रहा है। आज भारत विश्व की सबसे तीव्र गति से आगे बढ़ने वाला देश हो गया है, देश का हर तबका सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पा रहा है, नये भारत में अब कोई लाचार नहीं है, हर वर्ग को उनका सामान अधिकार प्राप्त हो रहा है, सरकार की योजनायें लोगों के जीवन का आधार बन रही हैं।
कार्यक्रम में भाजपा ज़िलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोण्डा का विकास विकसित भारत की संकल्पना का जीवांत प्रमाण है। गौरा क्षेत्र विकास में जनपद में पहले स्थान पर है। यह विधायक प्रभात कुमार वर्मा के मेहनत की देन है कि गौरा क्षेत्र में पक्की सडको का जाल बिछ रहा है।विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा एडवोकेट ने भी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बतलाया और कहा कि मेरे लिए सभी लोग देवतुल्य कार्यकर्ता है। क्षेत्र के विकास कराने एवं समास्याओ को सुनकर निराकरण कराने के लिए हम हर वक्त तैयार हैं।कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) का स्वीकृति पत्र,आंगनबाडी केन्द्रो के नौनिहालों को ठोस आहार खिलाकर उनके अन्नप्रासन संस्कार का शुभारम्भ किया गया । इस दौरान सभी नागरिकों को राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण एवं कृतज्ञता के भाव से आदर्श नागरिक के दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया गया एवं जनमानस से संवाद कर मोदी जी के गारंटी वाहन के माध्यम से भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं को बतलाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री राकेश तिवारी, विनय कुमार शर्मा ,ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, भाजपा नेता श्रवण कुमार शुक्ल एडवोकेट,राघवेंद्र ओझा ,आशीष त्रिपाठी, अविनाश जयसवाल,सभासद व किसान मोर्चा के जिलाअध्यक्ष वैभव सिंह , प्रमोद चंचल ,मंडल अध्यक्षजितेंद्र पांन्डेय, मनीष द्विवेदी यशवंत सिंह राजन सिंह ,रामचंद्र वर्मा ,विश्वनाथ पाठक ,ब्लाक प्रमुख छपिया अनिल कुमार पासवान एडवोकेट, विधायक प्रतिनिधि विक्रम पटेल, प्रधान घुनाही मनोज कुमार वर्मा सहित तमाम प्रधान,बीडीसी व भाजपा कार्यकर्ता के अलावा आमजमानस के लोग भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ