कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को मैलानी थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस ने गौवध अधिनियम में वांछित 5000 के इनामिया को दबोचकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में बुधवार को मैलानी थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने क्षेत्र के रत्नापुर तिराहा पुलिया के पास से गौवध अधिनियम में वांछित 5000 के इनामिया आजम पुत्र सफी अहमद उर्फ बग्गा निवासी कुकरा थाना मैलानी को 190 ग्राम नशीले अल्प्राजोल के साथ दबोच लिया। जिस पर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान कुकरा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव,सिपाही राजेश यादव,करन वर्मा,महेंद्र कुमार व अजय पाण्डेय मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ