अखिलेश्वर तिवारी
डेस्क: महिला प्रधान खुद अपने पति से परेशान है, महिला प्रधान का पति सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए पत्नी पर दबाव बनाता रहता है। मामले में पीड़ित महिला प्रधान ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा शंकर गांव से जुड़ा हुआ है। गांव की वर्तमान प्रधान शाबिस्ता पत्नी इरफान उर्फ गुड्डू ने नगर कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरा पति इरफान प्रधानी के काम में बिना वजह हस्तक्षेप करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए दबाव बनाता रहता है।
दहेज उत्पीड़न का आरोप
वर्तमान महिला प्रधान का विवाह वर्ष 2007 में विपक्षी इरफान उर्फ गुड्डु के साथ हुआ था। पति विवाह के बाद से ही शादी मे और अधिक दहेज लाने की बात को लेकर मारते पीटते हुए शारीरिक मानसिक रुप से प्रताणित करता है। रविवार के रात लगभग नौ बजे पति इरफान ने कहा कि शादी में आपके परिवार के लोग मुझे दहेज मे कुछ भी नही दिए थे। तुम अपने घर के लोगों से और दहेज के पांच लाख रुपए लेकर आओ तो मै तुम्हे अपने घर में रहने दूंगा। पीड़िता ने अपने माता पिता हैसियत का हवाला देते हुए कहा कि जो दान दहेज देना था दे चुके है। इसी बात पर पति, पत्नी के परिवार के लोगो को गाली गलौज देते हुए लात मुके डन्डे से मारने पीटने लगा। जिससे महिला प्रधान हल्ला गुहार करने लगी।हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग आ गये बीच बचाव कराए। आरोप है कि तब इरफान ने महिला प्रधान को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया था। पति के पिटाई से विवाहिता चोटे आयी है।
प्रधानी के कार्य में हस्तक्षेप का आरोप
महिला ग्राम प्रधान ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि मैं वर्तमान समय मे ग्राम पंचायत कटरा शंकर नगर बलरामपुर की ग्राम प्रधान हुँ । विपक्षी इरफान मेरे ग्राम प्रधानी के कार्य में बिना वजह हस्तक्षेप करता है। तथा सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाता रहता है।
मुकदमा दर्ज
महिला ग्राम प्रधान की शिकायती पत्र पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी सहित दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ