ओपी तिवारी
गोण्डा : कर्नलगंज नगर मंडल की महिलाओं ने आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री बालाजी शक्ति धाम मंदिर ठठराही बाजार में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें महिला मंडल के साथ-साथ नगर कि श्री रामलीला कमेटी सहित के प्रमुख धार्मिक संस्थाओं के वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारी द्वारा श्री राम जन्मभूमि द्वारा पूजीत अक्षत का वितरण, भजन संध्या, मंदिर साफ -सफाई,श्री राम ज्योति दीपावली, रंगोली प्रतियोगिता, व छोटी बच्चियों द्वारा नृत्य नाटिका,तथा 20 जनवरी को सकरौरा घाट पर रंगोली महाआरती, 21 जनवरी को सरयूतट कटरा घाट पर महाआरती मनाए जाने को लेकर विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई। इसके पश्चात घर-घर अक्षत वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने बताया कि गोंडा गोनार्द की धरती तथा छोटी अयोध्या के नाम से प्रसिद्ध कर्नलगंज आगामी 22 जनवरी को भव्य श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रथ यात्रा श्री रामलीला कमेटी सकरौरा बड़े शिवाला से प्रारम्भ होकर मौर्यनगर चौराहा होते हुए बस स्टॉप श्री रामलीला मैदान पहुंचेगी। जहां पर श्री राम मंदिर पर प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा तत्पश्चात लारी रोड सदर बाजार, गुड मंडी, पुलिस चौकी, नगर पालिका, माल गोदाम सर्वामाई स्थान गुरुद्वारा होते हुए आदि शक्ति माता भवानी मंदिर चौक घंटाघर पर संपन्न होगी। जिसके पश्चात 11 कुंतल लड्डू भोग प्रसाद का वितरण तथा विशाल भंडारे के साथ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा रथ यात्रा संपन्न होगी। इस मौके पर अरुण कुमार वैश्य, मोहित पांडे , रामजीलाल मोदनवाल, कन्हैयालाल वर्मा, महिला मंडल अध्यक्षः जूली सोनी, बीनू मोदनवाल, रजनी सुल्तानिया ,वंदना कौशल,रिंकी सोनी, निशी तिवारी, लता सोनी, रेखा सोनी, परी खालसा सहित कई प्रमुख धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ