Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वर्गीय भगवती प्रसाद स्वर्णकार एक आदर्श शिक्षक:संजय शुक्ल



अभय शुक्ला 

लालगंज-प्रतापगढ़: विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के चमरूपुर शुक्लान में आदर्श शिक्षक एवं समाजसेवी स्वर्गीय भगवती प्रसाद स्वर्णकार की पावन स्मृति में डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर के संयोजकत्व में कम्बल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।भगवती प्रसाद की पत्नी राजपती देवी ने आचार्य अनिल मिश्र के मंत्रोच्चार के साथ माँ सरस्वती व स्व.भगवती प्रसाद के चित्र के समक्ष पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।श्रेयाँशी सोनी व अमृता सोनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया ।आयोजक अधिवक्ता पुरुषोत्तम सोनी ने अतिथियों का माल्यार्पण व रामचरितमानस ग्रंथ देकर उनका स्वागत किया ।विशिष्ट अतिथि बड़ौदा उत्तर प्रदेश शमशेर गंज के प्रबंधक धनञ्जय मिश्र ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में जहाँ हर व्यक्ति केवल अपने लिए काम करता है वहीं डॉ.अरुण कुमार रत्नाकर समाज में अपना योगदान देकर मिशाल बन रहे हैं। समाजसेवी संजय शुक्ल ने भगवती प्रसाद स्वर्णकार की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि वे एक आदर्श शिक्षक थे। समय पर विद्यालय पहुँचना एवं तन,मन से बच्चों को पढ़ाना भगवती प्रसाद स्वर्णकार अपना कर्तव्य समझते थे।शिक्षक डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर ने कहा कि अपने पिता के आदर्शों पर अनवरत चलकर मैं सामाजिक कार्य करता रहूँगा।शिक्षक संघ के महामंत्री राजेश मिश्र ने कहा कि अच्छे कार्य करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और परिवार को अपना आशीर्वाद देते हैं। मुख्य अतिथि एवं अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ठण्ड में गरीबों को कम्बल देना पुनीत कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर से पुनीत कार्य करना चाहिए ।अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर डॉ. पियूषकान्त शर्मा ने कहा कि व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म असहाय एवं गरीबों की सेवा करना है।अच्छा कार्य करने से अच्छाई को बल मिलता है। जो व्यक्ति अच्छा कार्य करता है वह उत्तरोत्तर प्रगति करता है ।समाज में अच्छे कार्य करने के लिए शिक्षक रमापति मिश्र,बद्री प्रसाद पाण्डेय,फूलकुमारी विश्वकर्मा,शिवम पाण्डेय, साहित्यकार मिठाई लाल गौतम, शिवमूर्ति उपाध्याय, अनिल विश्वकर्मा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, अधिवक्ता अशोक तिवारी, प्रभात पाण्डेय आदि को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।क्षेत्र के असहाय व्यक्तियों को कम्बल दिया गया इस अवसर पर डॉ.सच्चिदानंद त्रिपाठी, रमाशंकर पाण्डेय, दयाशंकर गिरि,दिनेश सोनी,शंकर सोनी, डॉ.शिवाशीष त्रिपाठी, भगवती मिश्र,प्रमोद दुबे लण्ठ,डॉ.रामसमुझ मिश्र आदि गणमान्य उपस्थित रहे।कविता सोनी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किय। संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार आशुतोष गिरि ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे