Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:बिजली व मवेशियों की समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील परिसर से गुजरे जर्जर एचटी विद्युत तार, छुटटा मवेशियों से फसलों को हो रहे नुकसान आदि समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सीआरओ को सौंपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के संयुक्त अगुवाई में सीआरओ राकेश कुमार को सौपे गये ज्ञापन के जरिए अधिवक्ताओं ने कडी नाराजगी जताते हुए कहा कि तहसील परिसर में अधिवक्ता एवं वादकारी शेडो के उपर से जर्जर एचटी विद्युत तार गया हुआ है। जिससे आये दिन सार्टसर्किट होने से अधिवक्ताओं, वादकारियों में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। वहीं तहसील इलाके में छुटटा मवेशियों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर किसानों मे परेशानी बनी है। जिम्मेदारों में गोआश्रय स्थल में छुटटा मवेशियों को न भेजवाए जाने की लापरवाही बनी हुई है। इससे परेशान किसान मवेशियों को अपने गांव से हटाकर गोआश्रय केंद्र भेजवाने जाने की गुहार की है। मामले में सीआरओ राकेश कुमार ने समस्या के शीघ्र निस्तारण कराए जाने का अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया। वहीं सीआरओ ने छुटटा मवेशियों की समस्या को लेकर एसडीएम लालधर सिंह यादव से गोआश्रय स्थल के अभिलेख उनके समक्ष प्रस्तुत किये जाने के निर्देश भी दिये हैं। इस मौके पर महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश द्विवेदी, विपिन शुक्ल, नितेश तिवारी, सत्यम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे