कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद में पुलिस विभाग के तेजतर्रार मुखिया गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को थानाध्यक्ष खमरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के परेवा,सरगड़ा समेत अन्य गांवों में हुए विवादों को गंभीरता से लेते हुए सात लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। जिसको देख क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सोमवार को खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने क्षेत्र के अलग अलग गावों में हुए विवादों को गंभीरता से लेते हुए अम्बरीष पुत्र रामायण लाल निवासी बसढिया,रामस्वरूप पुत्र छोटेलाल,दीपू पुत्र लल्ला निवासी परेवा व रितेश,रामजी पुत्रगण हरिकिशुन लाल व दिनेश कुमार पुत्र रामप्रताप,आलोक कुमार पुत्र राजकिशोर निवासी सरगड़ा थाना खमरिया पर शांति भंग में विधिक कार्रवाई की है।जिसको देख क्षेत्र के अन्य गांवों में अशांति फैलाने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान हुई कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुनील कुमार अवस्थी,विक्रांत चौधरी समेत सिपाही अरविंद गौतम,धर्मेंद्र कुमार व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ