कमलेश
खमरिया खीरी:अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक तरफ जहां आमजन में खुशी का माहौल बना हुआ है वही दूसरी ओर क्षेत्र में अमन शांति क़ायम रखने के लिए खमरिया थानाध्यक्ष मुस्तैदी से चाक चौबंद व्यवस्था करते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर स्वयं पैदल गश्त शुरू कर दी। जिसके क्रम में शुक्रवार को भी क़स्बा खमरिया,रेहुआ समेत अन्य स्थानों पर उन्होंने पैदल गश्त शुरू कर लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही पुलिस को सूचना देने की बात कही है।
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रख क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने के लिए खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी शुक्रवार को भी सायं क्षेत्र में पैदल गश्त की कमान संभालते हुए कस्बों से लेकर गावों तक में पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के बाद रेहुआ,खमरिया समेत आस पड़ोस के गांवों में गश्त कर लोगों से अमन शांति बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कही किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो तत्काल उन्हें सूचना दे,जिससे उस को समय रहते गिरफ़्तार कर पूछताछ के बाद कार्रवाई की जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ