डॉ ओपी भारती
गोंडा:एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के जेई और एसएसओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जेई और एसएसओ के गिरफ्तारी में विद्युत महक में में हड़कंप मच गया। दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम मामले में लिखा पड़ी करवाने में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत वजीरगंज क्षेत्र के डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई और एसएसओ विद्युत कनेक्शन के नाम पर सात हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहे थे, इस बाबत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत कर दी, इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि क्षेत्र के उपभोक्ता से दो दिन पूर्व कनेक्शन को लेकर नोक झोंक हुआ था, इसके बाद आपसी सामंजस भी बैठ गया था। मामले में उपभोक्ता ने एंटी करप्शन टीम को सूचित कर दिया। इसके बाद वजीरगंज के डुमरिया डीह पहुंची एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों जेई कपिल देव वर्मा और एसएसओ रघुनंदन सिंह उर्फ विनायक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम उन्हें जिला मुख्यालय स्थित नगर कोतवाली लेकर पहुंची जहां विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।जिसमें अवर अभियंता कपिल देव वर्मा मूलत अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना अंतर्गत बसंतीपुरा गांव के रहने वाले तथा संविदा कर्मी एसएसओ रघुनंदन सिंह उर्फ विनायक सिंह वजीरगंज थाना अंतर्गत मजगवां गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मामले में एंटी करप्शन टीम दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाने में जुटी हुई है। फिरहाल जेई और एसएसओ की गिरफ्तारी से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
वही इस बाबत नगर कोतवाल राजेश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि एंटी करप्शन टीम विद्युत विभाग के दो लोगों को लाई है, टीम द्वारा मामले में लिखा पढ़ी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ