कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर पुलिस ने गश्त के दौरान पचासा निवासी युवक को एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताते है कि युवक को पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद ही पकड़ने में कामयाब हुई, जिस पर थाने में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।
मंगलवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में की जा रही गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने पचासा मजरा ओझापुरवा चौराहे के पास से हरीराम पुत्र बल्ली जो अवैध तमंचा व कारतूस लिए घूम रहा था को उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,सिपाही भद्रसेन सिंह,शाहफहद बेग व राहुल कुमार ने उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जिस पर विधिक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने उसे न्यालायल भेजा जहां से वह जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक पर थाना ईसानगर में पहले से भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ