कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुद्धवार को ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में की जा रही पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल हुई। जिसको थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया गया।
बुधवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर की जा रही गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध अवस्था मे तमंचे के साथ घूम रहे गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मो.फारुख पुत्र याकूब निवासी भदईपुरवा मजरा मिर्जापुर थाना ईसानगर को मिर्जापुर मोड़ के पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दबोच लिया। जिसको थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी सिपाही अशोक तिवारी,अंकित राठी, धीरेन्द्र पाल सिंह व अंकित चौधरी को भेजकर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ