कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को ईसानगर पुलिस ने एक गांव में भैंसा चोरी कर जा रहे हिस्ट्रीशीटर को दबोचकर जेल भिजवा दिया।
बुधवार को ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर दिलीप कुमार मिश्रा पुत्र राममूर्ति मिश्रा निवासी ग्राम सण्डौरा कला थाना ईसानगर को 02 भैंसा चोरी कर ले जाते समय गांव के लोगों की मदद से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। बताया जाता है कि पड़ोसी जनपद बहराइच व खीरी जनपद के थाना क्षेत्रों मे कई अपराधों को अंजाम देने पर उस पर संगीन धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमें पहले से ही दर्ज है। वही इस बाबत थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस दौरान इसे गिरफ़्तार करने में उ0नि0 शेषनाथ दूबे,सिपाही हरिहर प्रसाद, राहुल कुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ