कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे चार लोगों को 52 लीटर शराब के साथ दबोचकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे रामनरेश पुत्र बैजनाथ भार्गव निवासी कविरहनपुरवा मजरा चंद्रासा कला,पुत्तीलाल पुत्र भूखन निवासी कैरातीपुरवा, चुन्नीलाल पुत्र सकटू व सतीश पुत्र गंगाराम निवासी मुखलिशपुर थाना ईसानगर को 52 लीटर शराब के साथ गिरफ़्तार कर लिया,जिनको थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध रूप से बेची जा रही शराब की सूचना मिलते ही चारों अभियुक्तों को 52 लीटर शराब के साथ गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान चारो को पकड़ने में उपनिरीक्षक लल्लन सिंह,सिपाही भद्रसेन सिंह,हरिहर प्रसाद,सोनबीर सिंह,जितेंद्र कुमार व दिव्यांशु चौहान ने अहम भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ