वेदव्यास त्रिपाठी
कमरे में बन्द करके दबंगों ने महिला का हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, महिला के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जलाने जा रहे थे जिससे महिला डर कर सीखने और चिल्लाने लगी। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के पड़ोसी इकट्ठा हो गए तब महिला की जान बच सकी। मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाकर आरोपियों के मुकदमा दर्ज कराया है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद अंतर्गत आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के केवटली गांव की रहने वाली सीमा विश्वकर्मा पुत्री बाबूलाल विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2019 के 12 मार्च को उसका विवाह सुल्तानपुर जनपद के थाना चांदा अंतर्गत निअमरूपुर के मजरे दलपत शाह पट्टी के रहने वाले नरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर विश्वकर्मा के साथ हुआ था।
क्या है पूरा मामला
आरोप है कि पति नरेन्द्र विश्वकर्मा, ससुर उमाशंकर विश्वकर्मा पुत्र राम खेलावन, सास कुसुम देवी पत्नी उमाशंकर व देवरगण वीरेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्रगण उमाशंकर एवं ननद सुषमा विश्वकर्मा मिलकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से यातना देकर अतिरिक्त दहेज के लिए मारते पीटते थे, और कई कई दिनों तक भूखा रखते थे। 30 नवंबर के दिन में लगभग 11:00 बजे ससुरालीजन एकराय होकर विवाहिता को मारपीट कर हाथ पैर बांधकर मुँह में कपड़ा ठूंस करके कमरे में बन्द करके पेट्रोल डालकर जलाने जा रहे थे, तब वह किसी तरह छुड़ाकर शोर मचायी, तब आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये, तब किसी तरह जान बची।आरोप है कि तब ससुरालीजन विवाहिता को घसीटते हुए चारपहिया वाहन में लादकर मारते पीटते हुए मायके के पास गांव के बाहर यह कहते हुए कि जब तक अपने माँ बाप व भाई से पांच लाख रुपए नगद व चार पहिया वाहन टाप मॉडल ब्लेरो मांग कर नहीं लाओगी तब तक तुम यही रहना, कहते हुए गालियाँ देते हुए वाहन से धकेलकर वापस चले गये।
शादी में हुआ था लाखों खर्च
विवाहित ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि उसके पिता ने बरिच्छा में इक्यावन हजार रूपए नगद व सामान फल वगैरह तथा तिलक में एक लाख इक्यावन हजार रूपए नगद फल, कपड़ा, थार आदि तथा शादी में ग्लैमर एफआई मोटर साइकिल, कूलर, फ्रिज, आलमारी, बक्सा, बेड, बिस्तर, बर्तन एवं नरेन्द्र कुमार को सोने की अंगूठी व घड़ी उपहार स्वरूप दिया था । विदाई के समय हाथ मेंहदी चाँदी की एक जोड़ा वजनी 250 ग्राम, करधन चाँदी की वजनी 500 ग्राम, कान का झुमका सोने का एक जोड़ा, मंगलसूत्र सोने का, छागल एक जोड़ा चाँदी का, मांगटीका सोने का देकर विदाई किया था ।
विवाहिता के शिकायती पत्र पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी आधा दर्जन ससुरालयों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ