वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: प्रभु श्री रामचंद्र जी की चरण पादुका चित्रकूट से चलकर आज चिलबिला श्री हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहां पर पहले से ही हजारों की संख्या में हनुमान भक्त पहले से ही स्वागत पूजन अर्चन के लिए खड़े थे। सुबह से ही मंदिर समिति हनुमान भक्त दर्शन को ललाईत थे। महिला व पुरुष नाचते झूमते प्रभु की चरण पादुका का पूजन करने के लिए आतुर थे। भक्तों ने पुष्प वर्षा कर प्रभु श्री राम जी की चरण पादुका का पूजन किया। हनुमान मंदिर में सभी भक्तों के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह की अगुवाई में हजारों की संख्या में हनुमान भक्तों ने चरण पादुका का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा कि आज 500 वर्ष के इंतजार के बाद यह दिन देखने को मिला है। आज राम भक्तों का जोश देखते ही बन रहा है अब राम राज्य आ गया है जिसका इंतजार हम सबको वर्षों से था। आज हनुमान मंदिर में समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के संयोजन में अपार भक्तों की भीड़ रही यहां पर सरसों रखने की भी जगह नहीं है।
सभी भक्तों का स्वागत एवं अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि आज तो श्री राम की चरण पादुका हनुमान जी मंदिर पर पहुंचने पर हनुमान भक्तों ने स्वागत पूजन किया। यह सब हनुमान जी महाराज की कृपा से ही संभव हो सका है।महादानी सियाराम उमरवैश्य ने कहा कि प्रभु श्री राम जी की चरण पादुका का दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, सूरज कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, श्याम बाबू, विजय कुमार, रामगोपाल, शनि महाराज, सोनू महाराज, आशीष कुमार, आदर्श कुमार, सूरज उमरवैश्य, विवेक कुमार यादव, परमानंद मिश्रा, आशीष लाइट, राकेश कुमार, प्रभात कुमार, अमन गुप्ता, गोलू आदि हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ