Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: सूखे नाले में गिर कर बाइक सवार युवक की मौत



अर्पित सिंह 

गोंडा: बुआ के घर से लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर नाले में चली गई, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। अत्याधिक घायल होने के कारण वह मौके से उठ नही सका। पूरी रात घायल अवस्था में ठंड में बाहर पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।

गुरुवार तड़के खेत खलिहान जाने के लिए निकले ग्रामीणों ने गांव के पास सूखे नाले में बाइक सहित युवक को पड़ा देखा जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव के पास शव पड़ा होने की गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। 

सूचना पर धोबहाराय चौकी प्रभारी ने मय फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। युवक की शिनाख्त देहात कोतवाली क्षेत्र के चंदवतपुर घाट के रहने वाले 20 वर्षीय फिरंगी पुत्र रामू के रूप में हुई। जांच में पता चला कि युवक बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के सर्वांगपुर के मजरे अकलाश पुरवा में अपनी बुआ के घर आया था, रात्रि में ही नौ बजे के बाद अपनी बुआ के घर से अपने घर वापस जाने के लिए निकला था।कोहरे में अचानक मोड़ के कारण अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित नाले में चला गया।

 मौके पर देखने से ऐसा लग रहा था कि युवक सूखे नाले में गिरने के बाद अंदरूनी चोट से घायल हुआ था, युवक ने रात में नाले से निकलने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन घायल होने के कारण बाहर नहीं निकल सका।

 वही इस बाबत थाना कटरा बाजार प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को नाले से निकलवा कर शिनाख्त करवा कर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया गया है। कोहरा अधिक होने के कारण बाइक चालक रास्ता नहीं देख सका होगा, अनियंत्रित होकर सूखे नाले में गिर गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे