कृष्ण मोहन
गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के तारी परसोहिया गांव मे करेंट की चपेट में आने से शुक्रवार देरसायं एक युवक की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है, वहीं परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांचकर परिजनों सहित आसपास के लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।मृतक के पत्नी की शिकायत पर विद्युत अवर अभियंता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार (32) पुत्र स्वर्गीय जानकी प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत तारी परसोहिया वीरपुर सूबेदार थाना इटियाथोक के रूप में हुई।
जानकारी अनुसार मृतक की पत्नी ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। स्थानीय लोगो द्वारा बताया जा रहा है की कृष्ण कुमार की गाँव मे बि जली तार जोड़ते वक्त करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक कृष्ण कुमार बिजली तार ठीक करने के लिए ट्यूबल के पास गया था। कुछ ही देर बाद उसके मौत की सूचना मिली तो सब लोग हैरान हो गए।
गांव में चर्चा है की बिजली विभाग की लापरवाही से कृष्ण कुमार की मौत हुई है। स्थानीय लोगो का कहना है की हैंड ट्रिप लेने के बाद हाई टेंशन तार को जोड़ने के लिए कृष्ण कुमार बिजली के पोल पर चढा था। पोल पर चढ़कर जैसे ही उसने तार को हाथ लगाया, वह करंट के चपेट में आ गया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जेई अजय गुप्ता ने बताया कि मृतक बिजली मिस्त्री था और वह उनके विभाग का कर्मचारी नहीं था। वह घर में बिजली का तार ठीक कर रहा था इस दौरान करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा की शव को पीएम के लिए भेजा गया है, मृतक की पत्नी सुशीला के तहरीर पर जेई के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ