Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:सर्द रात में ठिठुरते बदन पर जब डाला कम्बल, तो हुई दुआओं की बारिश



अर्पित सिंह 

गोंडा: आधुनिक युग में जहां एक तरफ युवा तरुणाई पर संवेदनहीन होने का प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज भी बहुत युवा ऐसे हैं , जो इस तकाज़े को गलत साबित करते हैं । कुछ ऐसी ही पहल की गोंडा के इंकलाब फाउंडेशन के युवाओं ने जिन्होंने सर्द रातों में फुटपाथ पर ठिठुरते मेहनतकशों के बदन पर जब कम्बल डाला, तो उन्हें सहसा विश्वास नहीं हुआ कि आज के जमाने में ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जिन्हें दूसरों की परिस्थितियों का एहसास होता है। भगवान राम की जन्मभूमि के ठीक बगल के जनपद गोंडा में इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने शिक्षक नेता के साथ मुख्यालय के प्रमुख चौराहों रेन बसेरों में कम्बल वितरण कर सर्दी में ठिठुरते गरीबों असहायों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।  युवाओं ने कम्बल वितरण कर खुले आसमां के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता ख़त्म नहीं हुई है और आज भी समाज में एक दूसरे के दर्द को महसूस करने वाले लोग मौजूद हैं ।

सर्द रातों में ठिठुरने को मजबूर

ठण्ड क्या होती है ये कोई उनसे पूछे जो सर्द रातों में खुले आसमां के नीचे किसी तरह अपने बदन को सिकोड़कर रात गुजारने को मजबूर होते हैं। ऐसी स्थिति में यदि ऐसे मजलूम लोगों को कोई भी ऊनी वस्त्र मिल जाए तो उनके मुंह से दुआओं की बारिश होना लाजिमी है। कुछ ऐसी पहल की गोंडा के युवा समाजसेवी अविनाश सिंह ने जिन्होंने मुख्यालय स्थित विभिन्न प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक आशियानों पर जाकर ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरण किया। इंकलाब फाउंडेशन व समाजसेवियों ने जरूरतमंदों को मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में कम्बल व ऊनी कपड़ों का वितरण किया। रात लगभग 11 बजे अविनाश सिंह मुख्यालय स्थित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गुरुनानक चौराहा, अंबेडकर चौराहा, गुड्डू मल चौराहा, बड़गांव पुलिस चौकी, स्टेशन रोड, जैसे प्रमुख स्थानों पर पहुंचे और फुटपाथ पर खुले आसमां के नीचे करवट बदलते जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया, साथ में अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव, जितेंद्र सिंह, अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह भी सम्मिलित थे। अविनाश सिंह ने कहा कि लगातार प्रयास किया जा रहा है कि ठंड से बचाया जा सके, इस मुहिम में डॉ अनिता मिश्रा, डॉ समीर गुप्ता, डॉ अतुल सिंह, डॉ डीके राव, डॉ सादिर खान, डॉ घनश्याम गुप्ता, डॉ शिवांगी राज, कैप्टन क्रांति सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से यह मुहिम चलाई जा रही है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे