Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने नव दंपतियों को खुशहाल जीवन का दिया आशीर्वाद



अशफाक आलम 

गौरा चौकी गोंडा :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बभनजोत ब्लॉक मुख्यालय गौरा चौकी में संपन्न हुआ जिसमें बभनजोत ब्लॉक के अलावा छपिया ब्लाक, मनकापुर ब्लॉक  को भी सम्मिलित किया गया । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 116 जोड़ों के विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न कराया गया । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने वैवाहिक समारोह में आए सभी नव विवाहित दंपतियों के खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया । उन्होंने कहा कि धनाभाव के कारण किसी भी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे ।

बभनजोत ब्लॉक मुख्यालय गौरा चौकी में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें तीन ब्लाक के लोगों को सम्मिलित किया गया छपिया ब्लाक से 22 जोड़े बभनजोत ब्लॉक से 44 और सबसे ज्यादा मनकापुर ब्लॉक से 73 जोड़ो का नामांकन हुआ था  कुल मिलाकर 139 रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें से 116 जोड़ों का उनके धार्मिक रीति रिवाज  से विवाह संपन्न कराया गया l विवाह संपन्न होने के बाद नव दंपति जोड़ों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी गाजीपुर निवासी नव विवाहित दुल्हन रेशमा ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना काफी लाभकारी है क्योंकि हमारे परिवार में पिता भी नहीं थे और शादी के लिए काफी कठिनाई हो रही थी लेकिन सामूहिक विवाह होने से उनकी शादी आज आसानी से हो गई l

सरकार की ओर से वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट - शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप  इसके साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।  

बभनजोत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल  ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई व जलपान भी कराया गया ।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, प्रशांत पटेल, शोहरत वर्मा, बभनजोत खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, छपिया खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडे , जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार , सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे