पुलिस व दलालों के संरक्षण में गुलजार होते हैं जुए के फड़, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करती है पुलिस
ए आर उस्मानी
गोण्डा। खोरहंसा चौकी क्षेत्र जुआरियों का अड्डा बन गया है। यहां प्रतिदिन लाखों रूपये का वारा-न्यारा जुए में होता है। ऐसा भी नहीं है कि इलाकाई पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है, बल्कि वह सब कुछ जानते हुए भी जुआरियों और दलालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है।
कोतवाली देहात की खोरहंसा चौकी क्षेत्र जुआ के लिए बदनाम है। सूत्र बताते हैं कि खोरहंसा कस्बे के पक्कवा के साथ ही चंदिया, फिरोजपुर, गुलाम रसूल स्कूल के बगल, काजी तरहर के डड़वा सहित अन्य स्थानों पर जुए के फड़ चलते हैं। तत्कालीन चौकी प्रभारी केके सिंघम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करके जुआरियों और जुआ के फड़ों को संचालित कराने वाले दलालों की कमर तोड़ दी थी, लेकिन उनके तबादले के बाद खोरहंसा और आस-पास के इलाके में जुए के फड़ फिर गुलजार हो गये। सोमवार को खोरहंसा पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़ लिया जिनके पास से रूपये और ताश के पत्ते भी बरामद हुए लेकिन उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गयी। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि कुछ दलाल जुआरियों से फड़ चलाने के लिए मोटी रकम भी वसूलते हैं। इतना ही नहीं, जुआरियों को रूपये भी देते हैं जिसके बदले में मोटी रकम लेते हैं जो पहले से ही तय होती है। क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जुआ खेलने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा रात में भी जुआरियों की महफिल सजती है, जहां जुआ खेलाने वाले भी मौजूद रहते हैं और जरूरत पड़ने पर जुआरियों को रूपये देते हैं। बताया जाता है कि खोरहंसा के साथ ही आस-पास के लोग भी समय से जुआ खेलने प्रतिदिन पहुंचते हैं। जानकारों के अनुसार प्रतिदिन जुआ के खेल में यहां लाखों का वारा-न्यारा होता है। इस क्षेत्र के कई लोग जुए के धंधे में बर्बाद भी हो चुके हैं। कई परिवार का घर व जमीन तक बिक चुकी है, तो कभी-कभी जुआ के कारण कई घरों में चूल्हे तक नहीं जल पाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई जुआरी ऐसे हैं, जिनकी शादी हाल ही में हुई है। पैसे की व्यवस्था नहीं होने पर बीवी का जेवर बंधक रखकर जुआ खेलने आते हैं। हारने के बाद उनके घर में अशांति का माहौल बना रहता है। इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस चुप्पी साधे बैठी रहती है। नयी पीढ़ी के युवाओं पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
इस संबंध में खोरहंसा चौकी प्रभारी नागेश्वर नाथ पटेल का कहना है कि सोमवार को चार जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। चौकी क्षेत्र में किसी भी दशा में जुए के फड़ नहीं संचालित होने दिए जाएंगे। जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ