छाछपारा कानूनगो निवासी रामकिशोर मिश्र ने शपथपत्र के साथ डीएम से की शिकायत
अर्पित सिंह
गोण्डा। एक ग्राम प्रधान ने विकास की परिभाषा ही बदल दी। ग्राम पंचायत में संपर्क मार्गों पर मिट्टी पटाई व सीसी रोड निर्माण के नाम पर बिना काम कराए ही लाखों रूपए डकार लिया गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत के ही एक व्यक्ति द्वारा सशपथ जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गयी है।
मामला जिले के झंझरी विकास खंड की ग्राम पंचायत छाछपारा कानूनगो का है। यहां के निवासी रामकिशोर मिश्र पुत्र स्वर्गीय परमहंस मिश्र ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शपथपत्र के साथ शिकायत की है जिसमें आरोप लगाया है कि छाछपारा कानूनगो का ग्राम प्रधान अवधेश तिवारी है, लेकिन सारा कामकाज उसका बड़ा भाई सत्यराम तिवारी ही देखता है, जो इसी ग्राम पंचायत का रोजगार सेवक भी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि छाछपारा कानूनगो की प्रधानी अवधेश तिवारी के बजाय उसका भाई रोजगार सेवक सत्यराम चलाता है। यहां तक कि सभी कागजात/अभिलेखों पर अवधेश की जगह उसका हस्ताक्षर सत्यराम ही करता है। यदि हस्ताक्षर का मिलान कराया जाए तो स्वत: ही स्पष्ट हो जाएगा। इतना ही नहीं, आरोप है कि ग्राम पंचायत में विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत बिना काम कराए ही लाखों रूपए भुगतान करा लिया गया है, जिसमें किशुनपुरवा में रामरूप के घर से हरीश के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, शिवदत्त के खेत से नहर तक मिटटी पटाई कार्य, छाछपारा कानूनगो संपर्क मार्ग से काली स्थान होते हुए दोनों पटरियों की सफाई व मिट्टी पटाई कार्य, छेद्दन के खेत से छाछपारा पिच रोड तक मिटटी पटाई, नहर पुल से तिवारी पुरवा गांव तक मिटटी पटाई, छाछपारा कानूनगो संपर्क मार्ग से छाछपारा मुतवल्ली सड़क तक पटरी पर मिट्टी पटाई, चैनवापुर रोड से रामदेव के खेत तक मिटटी पटाई, बोहिया में पिच रोड से फागू के खेत तक मिटटी पटाई, बोहिया में ही नहर से फागू के घर से होते हुए नर्सरी तक मिटटी पटाई, छांगुर के सागौन से रामदेव के खेत तक मिटटी पटाई, छाछपारा कानूनगो पिच रोड पुल से खखरइया पिच रोड तक मिटटी पटाई, छाछपारा कानूनगो में गंगाराम के घर से संते के खेत तक मिटटी पटाई छाछपारा कानूनगो में पिच रोड तक मिटटी पटाई तथा छाछपारा कानूनगो में पिच रोड से खखरइया पिच रोड तक मिटटी पटाई का कार्य शामिल है।
शिकायतकर्ता द्वारा डीएम नेहा शर्मा को शपथपत्र के साथ दिए गए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि छाछपारा कानूनगो ग्राम पंचायत में कराए गए 80 प्रतिशत विकास कार्यों में घोर अनियमितता बरती गयी है और बड़े पैमाने पर सरकारी धन की बंदरबांट की गयी है। जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ